Bharatiya Krantikari Sangathan
About Organization

भारतीय क्रांतिकारी संगठन-‘संक्षिप्त’में…

Share

नम्र निवेदन है, खुद के जाती, भाषा या धर्म को ‘भारतीयत्व’ से ऊपर समझनेवाले के लिये इस संघठन में कोई जगह नहीं…जो हिन्द का नागरिक खुद को शुरू और आखिर में सिर्फ और सिर्फ भारतीय ही समझते है… जिन्हें भारत दुनिया का सब से खुबसूरत देश लगता है और इस महान देश का गतवैभव जिन्हें फिर से वापस लाना है, ऐसा उद्देश रखनेवाले जरुर जुडे…ऐसे लोगो को साथ प्रार्थनीय है…

अपना भारत आज हो सकता है थोड़ा कमजोर हो, कुछ भयानक बुराईया भी देश में मौजूद हो, सच्चाई यही है की हजारो वर्षों का गौरवशाली इतिहासवाला हमारा भारत भले कुछ सेकड़ो साल कमजोर होने से आज कुछ पिछड़ गया हो लेकिन उसके चलते देश को दुसरे देशों से निचले स्तर का कहना या कोसना शर्मनाक है…

हर राष्ट्र अच्छे और बुरे दौर से गुजरता है…जिस ब्रिटेन के साम्राज्य का सूर्य कभी डूबता नहीं था आज वह दुनिया में एक छोटा सा मुल्क भर ही रह गया है…इसी ब्रिटेन के मुर्ख पंतप्रधान विंस्टन चर्चिलने ‘भारत के लोग सरकार नहीं चला सकते, वो इस देश को बर्बाद कर देंगे’ ऐसा कहा था..आज उसी ब्रिटेन को अर्थव्यवस्था को हमने हाल ही में पछाड़ दिया… हिंद जरुर दुनिया में फिर से अपना अव्वल स्थान प्राप्त करेगा और दुनिया को फिर प्रकाश देता रहेगा….

मुझे सिर्फ भारत और भारतीयत्व से लगाव है..मेरे लिए ये दोनों दुनिया के किसी भी चीज से जादा कीमती है…मुझे अँधा धर्मवाद भी पसंद नहीं ना लंगडा धर्मनिरपेक्षवाद भी…मुझे हिन्दू धर्म की जाती व्यवस्थासे उतनी ही नफरत है जितनी मुझे इस्लाम के बहुपत्नीत्व और महिलाविरोधी नियमोसे है…इसीलिए समान नागरी संहिता (Uniform Civil Code) ही हिन्द का राष्ट्रवाद बचाने के लिए एकमात्र रास्ता है…

संक्षिप्तमें कहना चाहूँ तो ‘शहीद भगतसिंग, चंद्रशेखर आझाद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के सपनों को पूरा करना यही मेरी जिंदगी का एकमात्र लक्ष्य है’…और ऐसी सोच को एक रखना जिनका उद्देश है उस हर व्यक्ति को मैं इस आंदोलन में जुड़ने का आवाहन करता हूँ…जयहिंद!

-ॲड.सिद्धार्थशंकर शर्मा- संस्थापक अध्यक्ष- भारतीय क्रांतिकारी संगठन.

https://www.facebook.com/jaihindbks
https://twitter.com/jaihindbks

 


Share