About Organization

भगतसिंग-सिर्फ आदर्श नहीं, दुनिया है मेरी!

१० साल की उम्र रही होगी जब इस महान क्रांतिकारी नेता की पहली पहचान इतिहास के पन्नों में हुई.तब से लेकर आज तक २ दशक से ज्यादा वक्त गुजर गया और इस क्रांतिकारी नेता का प्रभाव और उनकी विचारधारा में विश्वास इतना गहरा होता गया की मुझे दुनिया की कोई विचारधारा तो दूर की बात खुद भगवान जैसी किसी शक्ति के ऊपर ये हस्ती दिखाई देने लगी.